जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास तथा उद्योग विभाग की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने श्रमिकों के कम निबंधन को लेकर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने व बढ़ाने, चालू वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं में आच्छादित लाभुकों की सूची देने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में अटेंडेंट रजिस्टर नहीं रहने एवं अपूर्ण प्रतिवेदन को लेकर उन्होंने श्रम अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. जिला नियोजनालय में निबंधित युवाओं की संख्या, रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय को रोजगार, लाइब्रेरी फैसिलिटी, कौशल विभाग के तहत युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं करियर काउंसेलिंग की समीक्षा की. डीसी ने महिला बेरोजगार युवतियों के निबंधन पर विशेष जोर देने को कहा. बताया गया कि जिले में कुल 7974 बेरोजगार युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. 561 युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार जॉब प्लेसमेंट मिला. नियोजनालय में लाइब्रेरी का नियमित संचालन हो रहा है, प्रतिदिन करीब 15-20 युवा अध्ययन करते हैं. डीसी ने स्किल डेवलपमेंट को युवाओं को नये एवं रोजगारपरक ट्रेड में प्रशिक्षित करने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें रोजगार मिले एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सके. कौशल विकास प्रशिक्षण के उपरांत डीसी ने 31 मार्च तक कम से कम 70 प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. कहा कि जिन बैंकों का प्रतिवेदन शून्य है वैसे बैंकों को एलडीएम के माध्यम से पत्राचार करते हुए 25 मार्च तक सभी आवेदनों का निष्पादन करें. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह, इओडीबी प्रबंधक राहुल रंजन, यूएनडीपी कुलदीप सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है