24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने कुंडहित प्रखंड का किया निरीक्षण, जेइ को लगायी फटकार

नए उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रखंड कार्यालय में लगे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव बागवानी मेला का निरीक्षण किया.

कुंडहित. उपायुक्त रवि आनंद ने मंगलवार को कुंडहित प्रखंड का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, पंचायत भवन, एल्डर क्लब, सामुदायिक पुस्तकालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल आदि काे देखा. निरीक्षण से पूर्व बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो व प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ने उनका स्वागत किया. साथ ही सखी मंडल की दीदीयों ने आदिवासी परंपराओं के साथ स्वागत किया. नए उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रखंड कार्यालय में लगे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव बागवानी मेला का निरीक्षण किया, जिसमें उपस्थित किसान से आम की वैरायटी एवं उनके पैदावार के बारे में जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि सभी योग्य लाभुक इस योजना से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं. साधारण खेती के स्थान पर यह एक बेहतर विकल्प है. सरकार द्वारा इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसका लाभ लें.

प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ की बैठक :

उपयुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के साथ बैठक की. पहले सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. संबंधित विभाग के कर्मियों से योजना के बारे में जानकारी ली. कहा कि सभी कर्मियों को अपने विभाग की योजनाओं की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. लापरवाही पाए जाने पर कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को तीन बार शोकाॅज हो जाने के बाद कार्य से हटा दिया जाएगा. सरकारी कर्मियों को तीन बार शोकॉज किये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक कनीय अभियंता से मनरेगा योजना के बारे में जानकारी ली तो उसे योजना के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण उपायुक्त ने बीडीओ को शोकॉज देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य में सुधार हो और तेजी लाएं.

सामुदायिक पुस्तकालय का किया निरीक्षण :

डीसी ने प्रखंड परिसर में स्थित सामुदायिक पुस्तकालय का निरीक्षण किया. इस दरमियान उन्होंने छात्रों की उपस्थिति एवं पुस्तकालय में रखी पुस्तक के बारे में जानकारी ली. पुस्तकालय संचालक को छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि पुस्तकालय में किसी पुस्तक एवं किसी भी वस्तु का जरूरत पड़े उसे मुहैया कराया जाएगा. कुंडहित पंचायत भवन में आयुष्मान भारत के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. कहा कि सभी लाभुक का आयुष्मान भारत कार्ड बनना चाहिए. साथ उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड संचालक से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उपस्थित कर्मी एवं डॉक्टरों की सूची प्राप्त की. केंद्र की साफ-सफाई पर असंतोष जताया. ड्रेसिंग रूम, वार्ड रूम का निरीक्षण किया तो ड्रेसिंग रूम में काफी गंदगी मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगायी गयी. उन्होंने लिपिक को स्टोर में रखे उप स्वास्थ्य केंद्र के बेड व आलमारी 15 दिनों के अंदर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने का निर्देश दिया. प्री-फैब्रिकेटेड निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की घोर कमी है. 10 बेड यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित किया जाए. कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों ने एमबीबीएस डॉक्टर की मांग की. साथ ही एंबुलेंस को दुरुस्त करने की मांग की गयी. निरीक्षण के अंत में उपायुक्त ने सिंहवाहिनी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और पूजा-अर्चना की. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel