जीवन में निरंतर सीखने और आगे बढ़ने के गुण को बरकरार रखना है : डीसी संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले माध्यमिक के 05 व इंटर के तीनों संकाय के 09 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. डीसी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. कहा कि जीवन में निरंतर सीखने और आगे बढ़ने के गुण को बरकरार रखना है. आप लोग आगे और भी अच्छा करें, जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो, उस क्षेत्र में जमकर प्रयास करें. सही मार्गदर्शन से अगर मेहनत करेंगे तो अच्छा करेंगे. कहा आप डॉक्टर बन सकते हैं, आइएएस, आइपीएस आदि प्रतिष्ठित पदों पर जा सकते हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर कोई परेशानी या समस्या हो तो सीधे हमसे आकर मिलें. कहा कि सभी क्षेत्रों में शिक्षा का महत्वपूर्ण रोल रहा है. किताबों का अध्ययन करते रहें. अगर आपके हाथों में किताबें हैं तो आप किसी से पीछे नहीं हैं. आप इससे कितना ज्ञान अर्जित करते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि मार्क्स के आधार पर तर्क नहीं करना चाहिए, ज्ञान महत्वपूर्ण होता है, इसलिए ज्ञान वृद्धि पर जोर दें, जो भी पढ़ाया जाता है, उसको गहनता से समझें, ताकि जीवन में आप नयी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम आदि मौजूद थे. इन्हें किया गया सम्मानित : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में आरके प्लस 2 उच्च विद्यालय नाला के हर्ष कुमार डोकानिया एवं एसएस विद्या मंदिर फतेहपुर के न्यूटन कुमार मंडल को प्रथम स्थान (97 प्रतिशत), प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, मिहिजाम की छात्रा आयशा प्रवीण (96 प्रतिशत) को द्वितीय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय नातुलतला की छात्रा दिशा मंडल (95.80 प्रतिशत) एवं एस विद्या मंदिर करमाटांड़ की छात्रा गुंजन कुमारी (95.80 प्रतिशत) के तृतीय स्थान पर रहने पर डीसी ने सम्मानित किया. इसके अलावा इंटरमीडिएट (कला) में गवर्नमेंट प्लस 2 उच्च विद्यालय जामताड़ा की छात्रा काजल कुमारी (91.20 प्रतिशत) को प्रथम, आर के सिंहवाहिनी 2 विद्यालय कुंडहित की छात्रा पायल झा (90.60 प्रतिशत) को द्वितीय एवं इसी विद्यालय के कल्याण मरांडी (90 प्रतिशत) को तृतीय स्थान में रहने पर सम्मानित किया गया. इंटरमीडिएट (विज्ञान) में गवर्नमेंट 2 उच्च विद्यालय मिहिजाम के छात्र ओम बरनवाल (93.40 प्रतिशत) के प्रथम, आरके 2 उच्च विद्यालय नाला की छात्रा प्रिया रॉय (91.60 प्रतिशत) को द्वितीय एवं गवर्नमेंट 2 उच्च विद्यालय की छात्रा प्रियंका कुमारी (91 प्रतिशत) को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया. इसके अलावा इंटरमीडिएट (वाणिज्य) में गवर्नमेंट 2 उच्च विद्यालय मिहिजाम के छात्र हसन शेख (95 प्रतिशत) को प्रथम, इसी विद्यालय के पीयूष कुमार (94.80 प्रतिशत) को द्वितीय एवं इसी विद्यालय के सौरभ कुमार (94.80 प्रतिशत) के तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

