22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कर दूसरों से भी की सेवन करने की अपील

डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने शनिवार को सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीसी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया. उन्होंने कहा कि मैंने भी फाइलेरिया रोधी खुराक लिया है. 02 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले शिशु, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी लोग यह खुराक लें. यह सुरक्षित एवं प्रभावी है. आमजनों को वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का निर्धारित डोज लेना चाहिए, जिससे कि माइक्रो फाइलेरिया को जनसमुदाय में फैलने से रोका जा सके. बता दें कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जिले में 10 से 25 अगस्त तक कुल लक्षित 7 लाख 52 हजार 783 लोगों को निशुल्क दवा खिलायी जायेगी. इसके लिए कुल 1238 बूथों में दवा की खुराक दी जा रही है. वहीं 2817 स्वास्थ्य कर्मी एवं 167 दवा पर्यवेक्षकों को कार्य की जिम्मेदारी दी गयी है. मौके पर एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू, डीएस डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएमओ डॉ अमित तिवारी, डीएमओ डॉ डीसी मुंशी आदि मौजूद थे. डीसी ने बंद डायलिसिस सेंटर को करवाया चालू जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से बात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पीपीपी मोड पर अस्पताल में डायलिसिस सेवा देने वाली कंपनी की ओर से डायलिसिस सेवा बंद करने एवं इससे मरीजों को हुई परेशानी को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन को कड़ी फटकार लगायी. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिले. इसके लिए सरकार एवं प्रशासन संकल्पित है. इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. डीसी ने सिविल सर्जन को डायलिसिस केंद्र के नियमित संचालन समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर ने शनिवार के अंक में सदर अस्पताल की डायलिसिस यूनिट बंद, किडनी मरीजों की बढ़ी परेशानी नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद डीसी कुमुद सहाय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सेंटर को चालू कराया. शनिवार को किडनी बीमारी से ग्रसित 12 मरीजों ने सेंटर पहुंचकर डायलिसिस कराया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि उपायुक्त के पहल पर डायलिसिस सेंटर चालू हो गया है. सेंटर में डायलिसिस करने के लिए दवा की आपूर्ति फिलहाल सदर अस्पताल की ओर से कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel