संवाददाता, जामताड़ा. जिले में 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन- एलसीडीसी ) शुरू किया गया है. इसका शुभारंभ सोमवार को सदर अस्पताल में डीसी रवि आनंद, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डॉ डीसी मुंशी ने संयुक्त रूप से किया. इस अभियान के तहत, स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोग के मरीजों की जांच करेंगे, ताकि शीघ्र पहचान कर मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जा सके. अभियान के दौरान कुल 157955 घरों में 876687 लोगों की जांच की जायेगी. स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान करेंगे और जांच करेंगे. इसके लिए 1413 टीम को गठन किया गया है. बताया कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है और सरकार द्वारा इसका इलाज मुफ्त किया जाता है. डीसी ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एमओआइसी डॉ निलेश कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार चौबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

