जामताड़ा. राज्यस्तरीय 19वीं बालिका खो-खो चैंपियनशिप में जामताड़ा टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. डीसी रवि आनंद ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना दी है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्यस्तर पर प्राप्त यह सफलता न केवल जिले की बालिकाओं की प्रतिभा का प्रमाण है, अपितु समस्त जिलावासियों के लिए गर्व की बात है. डीडीसी निरंजन कुमार ने भी खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया है. बता दें कि झारखंड राज्य खो-खो संघ के तत्वावधान में 11 से 13 जुलाई तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में बालिका खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इसमें जामताड़ा की बालिका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया था. टीम में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स), संत एंथोनी विद्यालय, ज्ञान रेनू विद्या निकेतन, जामताड़ा की 15 छात्राएं सम्मिलित थीं. मौके पर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ दुर्गा दास भंडारी, संत एंथोनी विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी, ज्ञान रेनू विद्या निकेतन के निदेशक श्यामल मंडल, जिला खो-खो संघ के सचिव नंदन सिंह एवं खेल शिक्षक अनीश रंजन, गौरव जोशी, नवीन सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है