जामताड़ा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा के प्राचार्य डॉ विजय कुमार को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के लिए सम्मानित किया. संताल परगना प्रमंडल, दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ गोपाल कृष्ण झा ने प्राचार्य डॉ विजय कुमार को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा केवल जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे संताल परगना प्रमंडल में अव्वल है. शुरू से ही यह विद्यालय जिलास्तर पर अव्वल रहा है. अनुभवी प्राचार्य डॉ विजय कुमार के कुशल नेतृत्व में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि डीएवी, जामताड़ा भविष्य में जिला और प्रमंडल स्तर से ऊपर उठकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायेगा. हमारे अनुभवी शिक्षक रात-दिन इस प्रयास में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है