नाला. जसपुर गांव के झामुमो के जुझारू कार्यकर्ता और झारखंड आंदोलनकारी शिवधन हांसदा का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. इससे झामुमो परिवार में शोक की लहर है. इस दुखद खबर को सुनकर पार्टी के नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, प्रखंड सचिव वासुदेव हांसदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे और परिवारजनों के साथ शोक संवेदना प्रकट की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने एक जुझारू कार्यकर्ता को खो दिया है. पार्टी में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. झामुमो परिवार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

