प्रतिनिधि, मिहिजाम. नगर के कुर्मीपाड़ा स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र निवसित काउंसिल में बुधवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसपी राजकुमार मेहता ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे आदि मौजूद रहे. मौके पर 13 टॉप परीक्षार्थियों को एसपी ने प्रमाण-पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. एसपी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं. भविष्य में यही युवा समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान प्रदान करेंगे. कहा कि आज का युग डिजिटल युग है. कंप्यूटर शिक्षा का वर्तमान समय में विशेष महत्व है. उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना की. संस्था के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने एसपी व थाना प्रभारी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. समापन राष्ट्रगान से हुआ. मौके पर संस्था के अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, आदित्य राज, सुकन्या कुमारी, राजीव मरांडी, शुभंकर गोराई, जीत गोराई सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

