कुंडहित. फाइलेरिया उन्मूलन (आइडीए प्रोग्राम) को लेकर बुधवार को कुंडहित प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बीडीओ जमाले राजा ने आइडीए प्रोग्राम के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करने को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर पंचायतों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं बैठक में उपस्थित अन्य स्टेक होल्डर पदाधिकारी एवं कर्मियों को अभियान की गति तेज करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग और लोगों को जागरूक करके तय समय पर लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

