कुंडहित. अंचल सभागार में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में एआरओ सह बीडीओ जमाले राजा ने सर्वे कार्य की समीक्षा की. कहा कि जिन लोगों ने भी अभी तक सर्वे पूर्ण नहीं किया है वह जल्द से जल्द पूर्ण कर कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करें. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ को प्रपत्र मुहैया कराये गये हैं. मतदाताओं को वर्गीकृत कर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार, बीएलओ को प्रपत्र ए से लेकर ई तक प्रपत्र मुहैया कराए गए हैं. वर्ष 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची को वर्तमान मतदाता सूची से मिलान करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रभारी बीडब्ल्यूओ रंजीत मरांडी, प्रखंड नाजिर सदानंद महता, जनसेवक चंचल दास, राम किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

