जामताड़ा. आंबेडकर क्लब की ओर से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. शुरुआत आंबेडकर क्लब पांंडेडीह से हुई. नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जन जागरुकता का संदेश दिया गया. पोसोई, मोहलीडीह, नवाडीह, लोकानियां, कजरा, कमारडीह, नामुपाड़ा, आंबेडकर नगर सहाना के लोग भी पहुंचे. मौके पर विक्रम दास, जयप्रकाश मंडल, रंजन दास, सुजीत गौतम, सचिन दास, साजन दास, अनिकेत दास, रूपक दास, करण दास, सोनू, विक्रांत, अर्जुन, गौतम बाउरी आदि थे. अभाविप ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण जामताड़ा. अभाविप की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गयी. पुराना कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर जिला संयोजक चंदन रजक ने कहा कि आंबेडकर जयंती को ‘समानता दिवस‘ और ‘ज्ञान दिवस‘ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले डॉ आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. वह एक महान सामाजिक कार्यकर्ता थे. मौके पर विभाग प्रमुख संजीव दुबे, विश्वविद्यालय संयोजक आकाश साव, जिला सह संयोजक संजय मंडल, नगर सह मंत्री कमल रजक, राहुल लाल, विश्वजीत कुमार आदि थे. सीपीआइएम ने बाबा साहब को किया याद जामताड़ा. सीपीआइएम कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गयी. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान एक ऐसा संविधान है. जो दुनिया की सबसे बड़ी संविधान है, जिसके प्रारूप कमेटी के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर ही थे. मौके पर जिला सचिव सुजीत कुमार माजी, महेंद्र राउत, चंडीदास पुरी, गौर सोरेन, अनूप सरखेल, मोहन मंडल, निमाई राय, अशोक भंडारी, लोकनाथ राणा, राजू मेहता, दीप्ति मंडल, मुनीलाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है