मुरलीपहाड़ी. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बंदरचुवां पंचायत में चलाया गया. विभिन्न ग्राम की जलसहिया खेरीटांड़ में सुनीता देवी, कोरीडीह टू में शहनाज बेगम, नवाडीह में सुनीता देवी, बंदरचुंवा में जाहिना खातून, मानपुर में ज्योति देवी, अमजोरा में आशा देवी, बिहारजोरी में रीता देवी, नैनामारनी में रूपा देवी, टोंगोडीह में जहीरन बीवी ने सफाई अभियान चलाया. जलसहिया ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की. ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जहां प्रायः कचरा फेंका जाता है. ग्रामीणों को कचरा नहीं फैलाने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

