मिहिजाम. सीमावर्ती बंगाल के रूपनारायणपुर पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हिन्दुस्तान केबल्स रोड स्थित शिवानी अपार्टमेंट में चोरों ने एक फ्लैट को निशाना बना कर लाखों रुपये की सम्पत्ति चोरी की ली है. यह फ्लैट कई दिनों से बंद था. फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गये हुए थे, जिसका लाभ चोरों ने उठाया है. पड़ोसियों ने मकान में लगे ताला को टूटा हुआ देखे जाने पर मकान मालिक को सूचना दी. चोरों ने दरवाजे पर लगे इंटरलॉक को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया था. शुक्रवार को मकान में रह रही सुमिता देवी और उनके दामाद अभिरूप जमेशदपुर से वापस आने पर कमरे की हालात देख भौंचक रह गये. चोरों ने मकान के सभी कमरे में रखे आलमारी को खंगाल लिया था. कमरे की अलमारी, बिस्तर व अन्य सामान पूरी तरह बिखरे हुए पाये गये. सूचना मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच-पड़ताल आरम्भ किया. बताया कि पुलिस को कमरे से चोरों द्वारा छोड़ा गया एक बैग मिला है, जिसमें लोहे के कटर, सुई पेचकस आदि रखा हुआ था. साथ ही उस बैग में धनबाद के एक आभूषण दुकान के कई खाली बक्से, एक युवक और युवती का पैनकार्ड, आधार कार्ड एटीएम कार्ड आदि पाये गये हैं. मामले की जानकारी मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस के एएसआई सुशील किस्कू मौके पर पहुंचे थे. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर बरामद बैग को थाना ले आयी है तथा इस मामले की पड़ताल में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है