23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय टीम ने पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

विद्यासागर. केंद्र से आयी टीम ने पीएचसी करमाटांड़ का जाजया लिया.

विद्यासागर. केंद्र से आयी टीम के सदस्य सागर दत्त मजूमदार, अभिषेक कुमार सिंह, भावित जैन, रावुला जयसिम्हा रेड्डी, सुमिति और अदिति संजय चौगुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमाटांड़ पहुंचे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निलेश कुमार ने सभी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. टीम नेओपीडी, शीत श्रृंखल, प्रयोगशाला, परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, प्रसव कक्ष के बारे में जानकारी स्वास्थ्य सहियाओं से ली. केंद्र की योजनाओं के बारे में पूछा कि क्या लाभ हो रहा है. लोगों को कहां तक इसका लाभ मिल रहा है? उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लेकर सफाई भी की. कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देखकर बहुत ही सुखद अनुभव हुआ है. इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमका देवी पहुंचे. शिक्षकों से जानकारी लेने के बाद छात्रों से भी पूछताछ की. आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. मनरेगा से संचालित बागवानी एवं विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ नूपुर कुमारी, सीओ चोनाराम हेंब्रम, बीडब्ल्यूओ रंजीत दास, बीपीओ टिंकू कुमार, जेइ कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel