जामताड़ा. थाना क्षेत्र के बुधुडीह निवासी अफसर अंसारी ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध जामताड़ा थाने में मारपीट कर रुपये की छिनतई करने, वाहन क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़ित अफसर अंसारी ने बताया है कि गांव के फिराेज अंसारी, मंटू अंसारी, इमरान अंसारी, तैयब अंसारी व अनवर अंसारी ने जामताड़ा से घर आने के क्रम में चारपहिया वाहन को रोककर लोहे के रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ रुपये छीनने व वाहन को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है. इस घटना में पीड़ित अफसर अंसारी के सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्होंने पहले सदर अस्पताल जामताड़ा में इलाज कराया. इसके बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 77-2025 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है