नारायणपुर. सीएचसी में शुक्रवार को साथी सहिया की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता एसटीटी साहिक अली ने की. मौके पर बीटीटी सुनील यादव, प्रजीत कुमार एवं शांतिलता हेंब्रम आदि मौजूद थे. बैठक में शिशु मृत्यु, मातृ मृत्यु, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण सहित परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. पीएलए, सहिया क्लेम, भुगतान, एचबीएनसी, एचबीवाइसी, एएनसी, परिवार सर्वे व सास-बहू-पति सम्मेलन से जुड़ी गतिविधियों पर भी चर्चा की गयी. एसटीटी ने सहियाओं से कहा कि वे अपने परिवार के सदस्यों का पीएम जन आरोग्य कार्ड बनवाएं और उसे सहिया एप पर लोड करें. नशा मुक्ति के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालें. मौके पर प्रतिभा कुमारी, राधिका देवी, नीलम तिवारी, नीतू देवी, मीनू हांसदा, गुड्डी देवी, सोनामुनी सोरेन, सुमिता कुमारी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

