21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर में ‘हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी’ अभियान का बाजार में व्यापक प्रचार

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजार के प्रतिष्ठानों और विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों पर स्वदेशी अभियान के स्टिकर लगाए तथा पर्चे वितरित कर ग्राहकों और दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की.

फतेहपुर. भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर मंडल की ओर से हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय मुख्य बाजार में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजार के प्रतिष्ठानों और विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों पर स्वदेशी अभियान के स्टिकर लगाए तथा पर्चे वितरित कर ग्राहकों और दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने लोगों से शपथ पत्र भरवाकर यह संकल्प भी दिलाया कि वे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामानों में प्राथमिकता भारतीय कारीगरों, किसानों और स्थानीय उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को देंगे. कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम उपयोग से देश के कुटीर और लघु उद्योग, किसान और कारीगर सशक्त होंगे तथा हर वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा. बाजार भ्रमण के दौरान भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी ने व्यवसायियों और आमजन से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान को साकार बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों का उपयोग अनिवार्य है. उन्होंने लोगों से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए भारतीय निर्मित उत्पादों को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश में बने सामानों की खरीदारी बढ़े, ताकि हमारे कारीगर, किसान और छोटे उद्योग स्वावलंबी बन सके और भारत आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़े. कार्यक्रम में फतेहपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शोभा मंडल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा, निवारण मंडल, भागीरथ मंडल, जियाराम बास्की, अनंत मंडल, लखींद्र राय, शशिनाथ यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel