मिहिजाम. नगर में पिछले दो दिनों से जलापूर्ति बाधित है. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. कुशबेदिया स्थित पंप हाउस में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से नदी से पानी का उठाव ठप हो गया है. पानी की आपूर्ति रुक गयी है. गत दिनों हुई तेज बारिश व वजपात से ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचा था, लेकिन आपात स्थिति के लिए पंप हाउस में लगे जेनरेटर भी रख-रखाव के अभाव में चालू नहीं हो पाने पर जलापूर्ति का कार्य बाधित हो गया. हालांकि बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर पुराने ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. संभावना है कि शनिवार से नगर में पानी आपूर्ति आरंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

