10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भू-अर्जन के लिए रैयतों के साथ बैठक कर भुगतान में लायें तेजी : डीसी

समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक हुई. उन्होंने विभिन्न सड़क परियोजनाओं मोहनाबांक-नाला पथ चौड़ीकरण, जामताड़ा-करमाटांड़-लहरजोरी पथ, बेवा बाइपास पथ, विद्यासागर-लोहारंगी, नारायणपुर-करमदहा पथ, नारायणपुर एवं तरनी-चिरूडीह-पबिया पथ, जुम्मन मोड़ से बुटबेरिया लोधरिया पथ, करमाटांड़-विद्यासागर स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण, लहरजोरी से मुरलीपहाड़ी पथ चौड़ीकरण, धतुला मोड़ से नाला, अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर, जामताड़ा जेल रोड, जामताड़ा-बीरग्राम-निरसा, जामा-जामताड़ा-रूपनारायणपुर पथ (आरओबी), जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ परियोजना, जामताड़ा तिलाबाद से लादना डैम, नाला से अफजलपुर, एनएच 419 पथांश ब्रिज निर्माण, जामताड़ा बीरग्राम निरसा पथ परियोजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. डीसी ने परियोजनाओं के विभिन्न मौजों के प्राक्कलन, अमीन के अभाव में पंचाट बनाने की कार्रवाई, भवन प्रमंडल की ओर से संरचना मूल्यांकन, रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान की विस्तार से समीक्षा की. भू अर्जन कार्य में लेट लतीफी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर विभिन्न परियोजनाओं के लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. लहरजोड़ी से मुरलीपहाड़ी वाया नारायणपुर पथ के चौड़ीकरण कार्य को लेकर विभिन्न मौजों में ग्रामसभा की कार्रवाई को लेकर संबंधित बीडीओ, सीओ से पत्राचार करने का निर्देश दिया. वहीं कई परियोजनाओं में आवंटन रहने के बावजूद रैयतों में भुगतान में विलंब करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कैंप लगाकर लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन परियोजनाओं में राशि आवंटित नहीं है या कम है, उसके लिए अधियाची विभाग से आवंटन के लिए अधियाचना भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि रैयतों के भुगतान के संबंध में जो भी दस्तावेज अपूर्ण है, इससे अन्य परियोजनाओं में जो कठिनाइयां है, उसे जिला भू अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूर्ण करें. बगैर सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक का 01 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्य प्रकाश, सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel