जामताड़ा. आउटडोर स्टेडियम में चल रहे बॉयज अंडर 16 क्रिकेट लीग का चौथा मैच शुक्रवार को समापन हुआ. मैच रेस्ट ऑफ जामताड़ा बनाम ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवरों का हुआ. पहले टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बैटिंग करने उतरी ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन एंड हेल्थ मिशन ट्रस्ट विद्यासागर की टीम 33.4 ओवर में 186 रन बनायी, जिसका पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ जामताड़ा की टीम 19.3 ओवर में ही 133 रन बनाकर सिमट गयी. इस प्रकार ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन विद्यासागर की टीम ने च को 53 रन से जीत लिया. विद्यासागर के प्रियांशु कुमार 69 रन, प्रिंस शर्मा ने 33 रन और कंचन सेन ने 18 रन बनाये. वहीं बॉलिंग में कंचन सेन ने 6 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, प्रदीप ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये एवं प्रिंस शर्मा ने तीन ओवर में 14 रन देख एक विकेट हासिल किये. रेस्ट ऑफ जामताड़ा की ओर से बेटिंग में आलेख पांडे ने 22 बॉल में 28 रन बनाए एवं अभिराज कुमार ने 27 बॉल में 23 रन बनाए. बॉलिंग में अभिराज कुमार ने 6 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, सौरभ कुमार महतो ने 8 ओवर में 14 रन देकर के तीन विकेट एवं शकील अहमद ने 6.4 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ब्राइट फ्यूचर एजुकेशन के कंचन सेन को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

