बिंदापाथर. मंझलाडीह गांव में जमीन विवाद में मारपीट हो गयी. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बिंदापाथर थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्रथम पक्ष के डांड़ निवासी गया प्रसाद महतो के आवेदन पर थाना कांड संख्या 77/25 दर्ज किया गया है. इसमें मंझलाडीह निवासी निर्मल महतो, विमल महतो, संजय महतो, राजकिशोर महतो, मीना देवी, रूपा देवी, शीतला देवी, विश्वनाथ महतो, बारमेसिया निवासी सनोज महतो सहित 8-9 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के मझलाडीह निवासी निर्मल महतो के आवेदन पर थाना कांड संख्या 78/25 दर्ज किया गया है. इसमें डांड़ निवासी गया प्रसाद महतो, मोहित महतो, रोहित महतो, दिलीप महतो, ब्रज किशोर महतो, अमित महतो, प्रबोध महतो, नगेन महतो, चंद्रशेखर महतो, दीनबंधु महतो, नीलकंठपुर निवासी मुकुट महतो, सचिन महतो, धीरेन महतो, सुमन महतो, मझलाडीह निवासी रामकृष्ण महतो, चड़कमारा निवासी उज्ज्वल महतो, मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबना निवासी राजकुमार महतो सहित 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

