प्रतिनिधि, नारायणपुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पबिया में गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के परिणामों में सुधार के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेम्ब्रम ने किया. कार्यशाला में विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया. इस दौरान विषयवार शिक्षण रणनीतियां, परीक्षा केंद्रित पाठ योजना, कमजोर विद्यार्थियों की पहचान व उनके लिए सहयोगात्मक शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि योजनाबद्ध एवं लक्षित शिक्षण से ही बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. प्रशिक्षक विनीत कुमार झा एवं कुमुद रंजन ने प्रश्न पत्र विश्लेषण, उत्तर लेखन कौशल, समय प्रबंधन तथा नियमित मूल्यांकन की प्रभावी तकनीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने, परीक्षा से जुड़े तनाव प्रबंधन व सकारात्मक सोच विकसित करने से संबंधित बिंदुओं को भी साझा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा केवल अंक प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा तय करती है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों से आपसी समन्वय और सामूहिक प्रयास के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यशाला को बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया. प्रभारी विनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि सभी शिक्षक प्राप्त ज्ञान का कक्षा-कक्ष शिक्षण में प्रभावी क्रियान्वयन करें, ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में जामताड़ा जिला अव्वल स्थान प्राप्त कर सके. मौके पर संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी, सुबोध कुमार, कृष्णानंद बनलता गोराई, लिपिक भवेश चौधरी, शिवशंकर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

