11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के युवा रोजगार के तलाश में कर रहे हैं पलायन : कन्हाई चंद्र

कार्यकर्ता सम्मेलन में कई युवाओं ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का थामा दामन

कुंडहित. प्रखंड के नाटुनतला मोड़ पर सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन युवा रविलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. उन्होंने युवाओं को साल में पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन 4 साल गुजर जाने के बाद भी 1 लाख भी नौकरी दे नहीं पायी है. राज्य में इतनी बेरोजगारी बढ़ गयी है कि राज्य के युवा रोजगार के तलाश में पलायन कर रहे हैं. हेमंत सरकार का युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ. सरकार ने छात्र एवं युवाओं के हित में कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ फेंकना है. नाला विधानसभा क्षेत्र में फिर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाना है. कहा कि यह सरकार अफसरशाही सरकार है. कार्यक्रम के दौरान कुंडहित प्रखंड के विभिन्न गांवों के आदिवासी युवाओं ने अन्य पार्टी छोड़कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दामन थामा. वहीं युवाओं को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने पार्टी का लाल पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी. कार्यक्रम को गौर रवानी, विमल कांत घोष, नानी गोपाल मान्ना, छात्र नेता सूदन मुर्मू, रत्नाकर माजी, बबलू घोड़ई, राजेश किस्कु, कालीपद राय, सतीलाल टुडू ने संबोधित किया. मंच संचालन युवा नेता परितोष घोष ने किया. मौके पर साधन घोष, रविचंद्रन टुडू, प्रमाणित घोष, क्षेत्रनाथ घोष, सजल मंडल, संजय मंडल, गोपीनाथ घोष, सावित्री टुडू, राजेश हेंब्रम, बादल मंडल, गोपीनाथ मंडल, संजय सिंह, प्रदीप खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें