जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पर डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. डॉ इरफान अंसारी ने डॉ आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर महान अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे. अगर आज मैं विधायक या मंत्री बन पाया हूं, तो उसका श्रेय बाबा साहब को जाता है. उन्होंने जो संविधान भारत को दिया, उसने न केवल हमें अधिकार दिए, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और न्याय का मार्ग प्रशस्त किया. मंत्री ने कहा भाजपा लगातार हमारे संविधान पर हमला कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वे नहीं चाहते कि दलित, आदिवासी या अल्पसंख्यक समुदाय को उनका हक मिले. मगर राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम भाजपा को संविधान पर हावी नहीं होने देंगे. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे, निशापति हांसदा, अजीत दुबे, प्रभु मंडल, कराली चरण सरखेल, दाऊद अंसारी, हरि बास्की सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है