नारायणपुर. भाजपा के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही नेता प्रतिपक्ष. इसलिए विधानसभा सत्र में हम लोग ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में राज्यहित के मुद्दा को लेकर सदन में काम करेंगे. झारखंड में जब से हमारी सरकार बनी है निरंतर विकास हो रहा है. आगे भी इसी तरह का विकास होगा. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को नारायणपुर प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में कही. वे पोस्ता पंचायत अंतर्गत अर्जुनडीह और सिमरबेड़ा गांव को जोड़ने वाली रजिया नदी पर पुल निर्माण के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि यह पुल काफी उपयोगी साबित होगा. लंबे समय से यहां के लोगों की यह मांग थी कि पुल निर्माण हो. पुल नहीं रहने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद मंत्री इरफान अंसारी ने नारायणपुर मुख्यालय के बाजार स्थित महतो तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा कि यह तालाब अस्तित्व विहीन हो रहा था. इस तालाब का बहुत ही महत्व है. साप्ताहिक हटिया और दुर्गा पूजा के समय इस तालाब के पानी का लोग उपयोग करते हैं. तालाब में जलकुंभी भर गया था. स्थानीय मछुआरों को भी काफी दिक्कतें हो रही थी. इसको ध्यान में रखते हुए इस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है. तालाब के जीर्णोद्धार हो जाने से यहां के किसानों और मछुआरों को लाभ होगा. मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, अजहरूद्दीन, बीरबल अंसारी, खलील अंसारी, अब्दुल सत्तार, अताउल अंसारी, रूपेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है