नारायणपुर. घटियारी गांव में एक कार और बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक जानहेडीह निवासी अविनाश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक कार जामताड़ा से धनबाद की ओर जा रही थी. घटियारी गांव के समीप बाइक से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुस गयी. चालक को हल्की-फुल्की चोट आई हैं. घायल बाइक चालक को उपचार के लिए धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर सीओ देवराज गुप्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

