तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार जख्मी, रांची ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम – गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर केंदुआटांड़ के समीप की घटना फोटो – 18 ट्रक में समाहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक व जांच करती पुलिस प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर ट्रेक तेज रफ्तार में देखने को मिला. घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के केंदुआटांड़ गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को धक्का मार दिया. इससे बाइक चालक पबिया निवासी भीम मंडल (70 वर्ष) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए जामताड़ा से रांची ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक अनियंत्रित होकर चल रहा था और बाइक को इस कदर ठोकर मारा है कि बाइक का पिछला हिस्सा ट्रक के नीचे समा गया. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. विगत माह में भी इसी स्थान पर अज्ञात वाहन के ठोकर से एक स्कूली बच्चों की मौत हो गयी थी. हालांकि प्रशासन ने पहल करते हुए उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर जरूर लगाया है, लेकिन वाहन चालकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि वह ट्रैक्टर का कारोबार करते थे. इसी सिलसिले में वह केंदुआटांड़ जा रहे थे जिस दौरान ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है