जामताड़ा कोर्ट. वरिष्ठ अधिवक्ता विशेश्वर प्रसाद महतो का निधन रविवार हो गया था. इसे लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने सोमवार को बैठक आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिवार को साहस बढ़ाने की प्रार्थना की. जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हम सब ने विद्वान अधिवक्ता को खो दिया है. बताया कि विशेश्वर प्रसाद महतो का जन्म 1949 में हुआ था. वकालत के पेशे में 1973 में जुड़े थे. विधि की पढ़ाई टीएनबी कॉलेज भागलपुर से की थी. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार, अनिल कुमार महतो, उमेश भैया, निमाई राय, सौमित्र सरकार, अभिजीत बॉस, संजय बर्मन, मोहनलाल बर्मन, सतीनाथ मंडल, सुखदेव राणा, भागवत सिंह, समीर नाथ झा, अनवर अंसारी, शमशुल होदा, अनाउल अंसारी, नंदन कुमार सिन्हा, उज्जवल कविराज, दीपक मिश्रा, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रदीप तिवारी, उज्ज्वल यादव, त्रिलोचन पांडे, समीर नाथ झा, शुभोजित मुखर्जी, उमेश सिंह, जसीमुद्दीन खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

