ePaper

करमदाहा मेले में अवैध शराब बिक्री व जुए पर रोक लगे

25 Jan, 2026 8:12 pm
विज्ञापन
करमदाहा मेले में अवैध शराब बिक्री व जुए पर रोक लगे

भारत दिसोम आदिवासी संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन

भारत दिसोम आदिवासी संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन प्रतिनिधि, जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के करमदाहा मेला क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, हड़िया दुकानों और जुए (डाइस) के खुलेआम संचालन को लेकर भारत दिसोम आदिवासी संघ ने विरोध जताया है. संघ से एसडीओ अनंत कुमार को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी है. ज्ञापन में संघ ने आरोप लगाया है कि करमदाहा मेला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की खरीद-बिक्री, हड़िया की दुकानें और जुए का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. विशेष रूप से रात्रि जुआ ड्रम, ऑर्केस्ट्रा और असामाजिक गतिविधियों के कारण आदिवासी समाज पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. संघ का कहना है कि इन गतिविधियों के चलते महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना रहता है तथा आदिवासी महिलाओं के साथ शोषण, अन्याय और अत्याचार की घटनाएं सामने आती हैं. भारत दिसोम आदिवासी संघ ने अपने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया है कि मेले और आसपास के इलाकों में सबसे अधिक हड़िया दारू की दुकानें महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिससे आदिवासी समाज को नशे की गिरफ्त में धकेला जा रहा है. संघ ने इसे आदिवासी समाज को कमजोर करने और नशे के दलदल में फंसाने की साजिश करार दिया है. संघ ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि यदि अवैध शराब, जुआ और असामाजिक गतिविधियों पर जल्द पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो आदिवासी समाज के हित में संघ को मजबूरन जन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. संघ के जिलाध्यक्ष प्रेम मरांडी ने कहा कि संगठन नशा मुक्त समाज और मजबूत भारत के संकल्प के साथ लगातार समाज हित में कार्य कर रहा है. उन्होंने प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाते हुए संविधान, कानून और मानवाधिकारों के अनुरूप कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
UMESH KUMAR

लेखक के बारे में

By UMESH KUMAR

UMESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें