17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सुरक्षा पर विद्यालयों में चला जागरुकता अभियान

कुंडहित. प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में साइबर सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले से नामित अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस के तहत इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने छात्राओं को डिजिटल युग में सुरक्षित ढंग से इंटरनेट के इस्तेमाल पर मार्गदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर सभी अधिकारियों का मन मोह लिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बीडीओ जमाले राजा एवं पुलिस निरीक्षक मोहम्मद फारूक उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी में एलडीएम बालादित्य कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुद्राक्षीपुर में बीएएचओ डॉ विनय कुमार, प्लस टू बागडेहरी में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत मरांडी, उच्च विद्यालय अंबा के एल्वीना हांसदा, प्लस टू खजूरी में बीपीआरओ परमेश्वर रजक, सिंहवाहिनी प्लस टू में परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाबूपुर में डीसीओ सुजीत कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंद्रपहाड़ी में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नाटुलतला डीआईसी महाप्रबंधक दास कुमार एक्का, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलाबाद जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंकना में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा संबंधी विषयों पर जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel