जामताड़ा कोर्ट. ऑल इंडिया बार एसोसिएशन-20 की परीक्षा परिणाम घोषित हो गये हैं, जिसमें जामताड़ा के सहाना निवासी अमन राज एवं गायछांद निवासी विवेक कुमार महतो ने सफलता हासिल की है. बता दें कि बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एसोसिएशन 20 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को ली थी. परीक्षा में झारखंड से कुल 1835 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 912 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को ऑल इंडिया बार एसोसिएशन -20 के परिणाम घोषित कर दिये. इस परीक्षा में जामताड़ा जिला के 18 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

