13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापुराण श्रवण से जीवों के सभी पाप मिट जाते हैं : कथावाचक

सिमलडूबी पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में बुधवार से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

बिंदापाथर. सिमलडूबी पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में बुधवार से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया. श्री श्री 1008 वृंदावन धाम के कथावाचक धर्मप्राण हरिदास अंकित कृष्णा जी महाराज, उनके सहयोगी आचार्य गोविंद तिवारी, दीपक गर्ग, हर्ष शर्मा, सतीश शर्मा, अंशुल दीक्षित के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. उक्त कलश यात्रा में 251 कन्याएं शामिल हुईं. महाराज एवं आचार्य ने मंझलाडीह गांव स्थित एक पहाड़ी जलाशय में वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्री हरि के आह्वान पूजन के उपरांत जलाशय से पवित्र जल कलश में संग्रह किया. हरिदास अंकित कृष्णा जी महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि भागवत कथामृत का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है. कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था. जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया. इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए. कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं. अंत में महाआरती और प्रसाद का वितरण किया गया. कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के लिए आयोजक मंडली ने शरबत, पेयजल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel