नाला. महाशिवरात्रि के अवसर पर देवलेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन एवं भजन कीर्तन के दूसरे दिन बंगाल एवं स्थानीय कीर्तन कलाकारों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन सुचित्रा माजी, कोयेल धीवर, तिथि भट्टाचार्य, दिशा माजी, शुभजीत बनर्जी आदि कीर्तन कलाकारों ने निशुल्क भजन कीर्तन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए काफी दूर-दराज से महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे एवं रातभर हरिनाम संकीर्तन श्रवण कर पुण्य के भागी बने. इस अवसर पर कीर्तनिया ने कहा कि इस घोर कलियुग में मानव मुक्ति का एकमात्र पथ हरिनाम संकीर्तन है. बताया कि गौरांग महाप्रभु इसी हरिनाम संकीर्तन के द्वारा अमीर गरीब, ऊंच नीच का भेदभाव मिटाकर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया था. कीर्तनिया ने भगवान श्रीकृष्ण के दान लीला, मान लीला का वर्णन किया. भजन कलाकार कुमकुम बिहारी के भजन संगीत सुनने के लिए काफी संख्या में लोग देवलेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके भजन पर लोग जमकर झूमे नाचे. महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी ने लोगों के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है