मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड सिंदरी गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उसके अगल-बगल के पांच घरों के लोग करीब 5 वर्षों से पेड़ के सहारे तार खींचकर बिजली जला रहे हैं. जानकारी के बाद भी विभाग के अधिकारी बिजली का पोल लगाने का जहमत नहीं उठाना चाहते. ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गांव में बिजली का जो तार खींचा गया है वह पेड़ में बांधा गया है. गांव के अन्य तरफ की बिजली की सप्लाई विभाग से हो रहा है. बिजली चालू होने पर पेड़ में करंट लगने का खतरा बना रहता है. शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. गांव के संजीत शाह, दिनेश शाह, राजेश शाह, टुपलाल नापित, अंजना देवी, अंजू कुमारी, माधुरी देवी ने कहा कि कई बार बिजली विभाग से पोल लगाए जाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्या कहते हैं जेइ – वृक्ष में बिजली का तार खींचा गया है. यह मेरे जानकारी में नहीं है. मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद आगे की व्यवस्था पर कार्रवाई की जायेगी. – शशिकांत मुर्मू, जेइ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

