जामताड़ा. अभाविप की ओर से जामताड़ा महाविद्यालय प्रांगण में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जो नये शैक्षणिक सत्र 2025-29 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहायता कर रहा है. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है, ताकि उन्हें नामांकन लेने में कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने, सही दिशा दिखाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करने का एक प्रयास है. अभाविप के अनुसार, जहां छात्र, वहां परिषद है और यह सेवा, समर्पण और संगठन के सिद्धांतों पर काम करता है. मौके पर जिला संयोजक चंदन रजक, नगर मंत्री प्रकाश यादव, कॉलेज उपाध्याय चमन सिंह, कॉलेज शाह मंत्री अमन प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है