फतेहपुर. फतेहपुर सीडीपीओ कार्यालय में 15 से 20 सितंबर तक शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष आधार पंजीकरण शिविर लगाया गया. यह शिविर उपायुक्त रवि आनंद के निर्देश पर लगाया जा रहा है. प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. शिविर में बच्चों के नये आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ पहले से बने आधार कार्ड में नाम, पता, उम्र और मोबाइल नंबर आदि जानकारियां का अद्यतन (अपडेट) की जा रही है. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए अभिभावकों को बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का आधार कार्ड (मूल प्रति के साथ) और सक्रिय मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. कंप्यूटर ऑपरेटर अर्चना भारती ने बताया कि पहले दो दिनों में कुल 47 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया. महिला पर्यवेक्षिका रूपा कुमारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. अपने बच्चों का आधार पंजीकरण या अद्यतन अवश्य करवाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

