नारायणपुर. धबको गांव में शुक्रवार को सर्पदंश से एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी. जानकारी के अनुसार, धबको गांव निवासी असर्फ अंसारी का 12 वर्षीय पुत्र तोसिफ रजा शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए नदी गया था. इस दौरान झाड़ियों के पास खेलते समय अचानक किसी अज्ञात विषैले सांप ने उसे काट लिया. तोसिफ की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिजनों ने बिना देर किए बच्चे को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया. चिकित्सकों ने बच्चे को एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

