नाला. प्रखंड यज्ञ कमेटी की ओर से श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. करीब 500 कन्याओं ने गाजे-बाजे, हरिनाम संकीर्तन के साथ कुरुली नदी से कलश उठाया. मुख्य यजमान के रूप में पवन भट्टाचार्य सपत्नीक शामिल हुए. आचार्य एवं पुरोहित ने विधि विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया. कलश स्थापना के लिए समस्त वैदिक कर्मकांड के पश्चात मंगल कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप परिसर तक लाया गया. वैदिक नियमानुसार मंडप के चारों ओर परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापन की गयी. जानकारी हो कि गुरुवार से हवन यज्ञ का आयोजन होगा. मौके पर यज्ञ कमेटी के सचिव समर माजि, कोषाध्यक्ष राधु मंडल, उज्ज्वल भट्टाचार्य, भवसिंधु लायक, आशीष तिवारी, वासुदेव हांसदा, पूर्ण भट्टाचार्य, जीतेन मंडल, गौरी सिंह, बीरेंद्र मंडल, गिरी धारी ठाकुर, निरंजन मंडल, संजीव चक्रवर्ती, तापस भट्टाचार्य, गुपीन सोरेन, तपन तिवारी, बाबलू भट्टाचार्य आदि श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

