विरेंद्र मंडल के आवास में पत्रकारों से बातचीत करते सुनील सोरेन.
Advertisement
एसपीटी एक्ट से आदिवासियों को मिलेगा लाभ : सुनील
विरेंद्र मंडल के आवास में पत्रकारों से बातचीत करते सुनील सोरेन. जामताड़ा : जामा के पूर्व विधायक सह भाजपा अनुसूचित जन ताति के राष्ट्रीय सचिव सुनील सारेन ने कहा कि एसपीटी एक्ट आदिवासियों के हित के लिए किया गया है. विपक्ष सिर्फ हवा बनाकर आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. यह बातें श्री सोरेन ने […]
जामताड़ा : जामा के पूर्व विधायक सह भाजपा अनुसूचित जन ताति के राष्ट्रीय सचिव सुनील सारेन ने कहा कि एसपीटी एक्ट आदिवासियों के हित के लिए किया गया है. विपक्ष सिर्फ हवा बनाकर आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. यह बातें श्री सोरेन ने जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिरेंद्र मंडल के कार्यालय में प्रभात खबर के साथ वार्ता में कही. श्री सोरेन ने कहा कि एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासियों की जमीन पर किसी प्रकार का प्रभाव पड़ने वाला नहीं है, बल्कि आदिवासियों पहले की अपेक्षा उनकी जमीन की चार गुणा कीमत मिलेगी. पहले दान पत्र के अनुसार जमीन लेकर स्कूल,
अस्पताल, पावर ग्रिड बनाया जाता था. अब उनकी जमीन को सार्वजनिक कार्य के लिए ली जायेगी और उस जमीन की कीमत भी चार गुणा होगी. सड़क किनारे की जमीन, जिसमें कृषि कार्य किया जाता था, उस जमीन में अब व्यवसाय भी कर सकते हैं तथा बैंक से ऋण भी ले सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ मुद्दा बनाकर आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कहा : एसपीटी एक्ट का तो शिबू सोरे, हेंमत सोरेन तथा बाबुलाल मरांडी ने उल्लंघन किया है. दुमका, धनबाद में किस एक्ट के तहत इतनी जमीन खरीदी है.
छात्रावास में करते थे झाविमो व झामुमो के कार्यकर्ता अड्डाबाजी
श्री सोरेन ने दुमका एसपी कॉलेज के छात्रावास में पकड़ाये तीर धनुष पर कहा कि बहुत पहले से झाविमो व झामुमो के कार्यकर्ता अड्डाबाजी करते आये हैं. पढ़ाई करने वाले छात्रों को गलत रस्ते में ले जाकर हिंसात्मक बनाया है, जो इस सरकार में चलने नहीं दिया जायेगा. श्री सोरेन ने झामूमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिबू सोरेन के पिता का नाम है सोबोरन माजी. लेकिन शिबू कैसे सोरेन बना और बना तो उनकी पत्नी का भी नाम रूपी सोरेन कैसे हुआ, जो जांच का विषय है. कैशलैस पर कहा कि और कुछ दिन बाद बैंक में भीड़ नहीं दिखाई देगी. मौके पर जामताड़ा नंप अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिरेंद्र मंडल,दुमका के भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, मुकेश यादव,मोहन भैया, मनिष दूबे, निलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement