जामताड़ा : झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी बीआरपी, सीआरपी, पारा शिक्षक का हड़ताल सोमवार को भी जारी रहा. डीसी के निर्देश पर शनिवार को डीएसई अभय शंकर ने जिला के सभी हड़ताल कर्मियों को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का अल्टीमेटम दिया था. साथ ही डीएसइ ने कहा था कि योगदान नहीं देने वाले कर्मी का संविदा रद्द की जायेगी.
लेकिन अल्टीमेटम का समय पार होने के बावजूद भी कोई कर्मी योगदान नहीं दिया. इस दौरान परियोजना कर्मियों ने कहा कि सरकार से राज्य स्तरीय वार्ता किया जा रहा है. संघ के निर्देश पर ही हड़ताल को तोड़ा जायेगा. वहीं हड़ताली पारा शिक्षक रांची में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में डटे हुये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने कहा कि हड़ताली कर्मी सोमवार तक योगदान नहीं किया गया है. मंगलवार को उपायुक्त से कार्रवाई के लिए वार्ता की जायेगी.