जामताड़ा : नारायणपुर थाना पुलिस की अभिरक्षा में 22 वर्षीय मिनहाज की मौत के मामले में विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गयीं हैं. शुक्रवार को शहर में विशाल रैली निकाल कर सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया. रैली गांधी मैदान से निकल कर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. यहां पर एक धरने का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के कॉमरेड गीता मंडल, झाविमो के जिलाध्यक्ष प्रो सुनील हांसदा, जदयू के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कांग्रेस के हाजी रफीक अनवर, हाजी नियामत अली मुख्य रूप से मौजूद थे.
Advertisement
जामताड़ा में विपक्षी दलों ने नेताओं ने निकाली विशाल रैली
जामताड़ा : नारायणपुर थाना पुलिस की अभिरक्षा में 22 वर्षीय मिनहाज की मौत के मामले में विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गयीं हैं. शुक्रवार को शहर में विशाल रैली निकाल कर सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया. रैली गांधी मैदान से निकल कर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. यहां पर एक धरने का आयोजन किया गया. इस […]
पुलिस पिटाई से हुई मिनहास की मौत : विधायक : धरना को संबोधित करते हुए विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मिनहाज की मौत पुलिस पिटाई से हुई है. रिम्स से प्राप्त पोस्टमार्टम से यह साबित हुआ है कि मिनहाज की मौत गरदन की हड्डी टूटने से हुई है. सरकार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को हेर-फेर करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास से ही रिपोर्ट में गरदन की हड्डी टूटने की बात आयी. विधायक ने कहा मिनहाज की मौत को लेकर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी भी बहुत जल्द जामताड़ा पहुंच रहे हैं.
कहा : मिनहाज के परिवार को दो लााख का मुआवजा दिया गया, इसका मतलब साफ है कि सरकार ने गलती स्वीकार की है. विधायक ने कहा : मिनहाज को जिस दिन जामताड़ा थाने में लाया गया था, मिनहाज उसी दिन ही मरने के समान हो गया था, जिसका वीडियो फुटेज भी उनके पास मौजूद है. कहा : दारोगा व अन्य ने जो मिलकर मारा है और अभी तक दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इससे साबित होता है कि एसपी भी उतना ही दोषी है.
धरना में ये थे मौजूद
सर्वदलीय धरना में पार्टी के अलावे समाजसेवी भी मौजूद थे, जिसमें इमरान अंसारी, इशाक अंसारी, सहदेव यादव, रफीक अनवर, अब्दुल मन्नान अंसारी, मतीन अंसारी, मंसूर अली, लखन लाल मंडल, सोमलाल मिर्धा, मुनीरुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
एसडीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना
नेताओं ने कहा
मिनहाज को पीटने वाले दारोगा व ड्राइवर पर हो कार्रवाई
मामले में बराबर के दोषी एसपी पर भी सरकार करे कड़ी कार्रवाई
इस मामले में जल्द जामताड़ा आयेंगी सोनिया व राहुल : इरफान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement