विरोध . प्रेस वार्ता कर झामुमो नेताओं ने कहा
Advertisement
दारोगा पर दर्ज हो हत्या का मामला
विरोध . प्रेस वार्ता कर झामुमो नेताओं ने कहा जामताड़ा : नारायणपुर के दिघारी के मिन्हाज अंसारी की मौत पर मामला गरमा गया है. झामुमो की जिला कमेटी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार में काफी गुंडागर्दी बढ़ गयी है. चाहे वो हजारीबाग के बड़का गांव की […]
जामताड़ा : नारायणपुर के दिघारी के मिन्हाज अंसारी की मौत पर मामला गरमा गया है. झामुमो की जिला कमेटी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड राज्य में भाजपा की सरकार में काफी गुंडागर्दी बढ़ गयी है. चाहे वो हजारीबाग के बड़का गांव की घटना हो, गोला का हो, कुंडहित का हो या नारायणपुर के दिघारी की घटना हो, सभी में पुलिस एवं भाजपा की गंडागर्दी साफ देखी जा रही है. जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने कहा कि नारायणपुर की घटना काफी शर्मनाक है.
पुलिस कस्टडी में मिन्हाज अंसारी 22वर्ष की पिटाई बेरहमी से की गयी थी, जिससे मिन्हाज की तबीयत काफी बिगड़ गयी. कहा : आरोपी दारोगा हरीश पाठक पर 302 का मुकदमा दर्ज हो. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे. अन्यथा झामुमो मामला को बहुत आगे तक ले जायेगी. कहा : पुलिस बचने के लिए बच्चा पर एनसेफेलाइटिस की बीमारी बता रही है, जो धनबाद में ही खून की जांच से पता चल गया है कि मिन्हाज को कोई बीमारी नहीं थी.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य जमरुद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष इमतियाज अंसारी, हातिम अंसारी, अरशद अंसारी, महफूज आलम मौजूद थे.
मामला : पुलिस अभिरक्षा में मिन्हाज की मौत का
मिन्हाज की मौत के बाद पुलिस व सरकार के विरोध में बैठक करते झामुमो के नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement