जामताड़ा : लाधना के लोगों को बिजली मिल गयी है. अब लाधना से सटे आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली जलेगी. बुधवार को स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने उन गांव के 27 बिजली पोल तार लगावा दिया है. बता दें कि जामताड़ा से सटे रानीगंज, वैदनाथडीह, खेरवा, निताइडीह, किताझोर, चकड़ी, मायाटांड़, संथाल पिपला, लाधना काशीटांड़ गांव में पिछले पंद्रह दिन से बिजली गुल थी. अज्ञात चोरों द्वारा 27 बिजली पोल की तार काट लिया गया था. ग्रामीणों ने विधायक को बार-बार बिजली लाने की गुहार लगायी थी. विधायक डॉ अंसारी आज रानीगंज गांव पहुंचकर बिजली तारों को लगवाना शुरू किया.
विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि ग्रामीणों से जो वादा किया था उसे पूरा किया. लाधना पंचायत के मुखिया बलदेव मुर्मू ने कहा कि विधायक डॉ इरफान अंसारी अन्य नेता के तरह नहीं है. जो बोलते हैं वो करके दिखाते हैं. मुखिया ने विधायक को भरोसा दिलाया कि जिस तत्परता के साथ विधायक ने गांव में बिजली पहुंचायी है. वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर रघु हेंब्रम, रंजीत मुर्मू, जितेंद्र मुर्मू, विजय राणा, चन्नू मरांडी, भागीरथ पंडित, इरशादुल हक आरसी, तपन दास, दानिश रहमान, बुलु चक्रवर्ती, पप्पू डालमिया, जोगेश्वर मिश्रा, बाके मंडल, छोटू पासवान, हमिद सुमन सहित कई अन्य मौजूद थे.