आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी व एसडीपीओ.
Advertisement
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई, एक युवक हिरासत में
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी व एसडीपीओ. जामताड़ा् : सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिशन सावधान ग्रुप के कोई भी सदस्य अगर आपत्तिजनक पोस्ट कराता है तो पोस्ट करने वाले के साथ-साथ ग्रुप के एडमिन को भी जेल जाना पड़ सकता है. आजकल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया में […]
जामताड़ा् : सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिशन सावधान ग्रुप के कोई भी सदस्य अगर आपत्तिजनक पोस्ट कराता है तो पोस्ट करने वाले के साथ-साथ ग्रुप के एडमिन को भी जेल जाना पड़ सकता है. आजकल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया में खुलेआम लोग जो मन में आता है उसे पोस्ट कर दिया जाता है. इसका अंजाम से बेखबर हो कर ऐसा ही एक मामला जामताड़ा के नारायणपुर थाना से आया है. दिघारी गांव का मिन्हाज अंसारी ने दो अक्तूबर को वाट्स-एप ग्रुप ज्योति क्लब जुमनमोड़ पर प्रतिबंधित मांस से संबंधित वीडियो को पोस्ट किया था. जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को मिली.
उन्होंने इस बात को पूरी गंभीरता से लेते हुये टीम का गठन किया. टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश और थाना प्रभारी हरीश पाठक को रखा गया. टीम द्वारा उक्त युवक का पता लगाया गया. उसके बाद उसके द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो को भी जब्त किया गया. साथ जिस सीम से वाट्स-एप चलाया जा रहा था उस सीम को भी जब्त किया गया है.
झारखंड में पहली बार आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की गिरफ्तारी
पूर्व में भी दिया गया था आदेश-आपत्तिजनक पोस्ट ना करें सोशल मीडिया पर
एसपी ने कहा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने की प्रेसवार्ता
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दो अक्तूबर को ये पोस्ट किया था, जो शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था के खिलाफ था. जिसके कारण दो समुदाय में आपसी भिड़ंत की स्थिति भी हो सकती थी. इसी बात को देखते हुये सख्त कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि अगर किसी सोशल मीडिया चाहे वाट्स-एप या फेसबुक पर किसी प्रकार को असंवैधानिक पोस्ट करता है तो पोस्ट करने वाले के साथ-साथ ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा.
अगर कोई ये सोचते हैं कि पोस्ट करने के बाद उसे डिलीट कर देने से उसका अपराध खत्म हो जाता है तो वो उस बात को भूल जायें. हमारे टेक्निकल सेल के जानकारी डिलीट किये हुए पोस्ट को भी रिक्वर कर सकते हैं. उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया कि इस प्रकार का अगर कोई ग्रुप है जो आपत्तिजनक पोस्ट करता है या ग्रुप में कोई पोस्ट करता है तो उसे अपने ग्रुप से निकाल दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement