14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने हरी झंडी दिखा कर किया रैली को रवाना

जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग जामताड़ा : स्थानीय मां चंचला मंदिर परिसर से रविवार को नव जीवन इंटर नेशनल ट्रस्ट की आेर से बालग्राम संदेश यात्रा की शुरुआत एसपी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की. इसके माध्यम से बाल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक […]

जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

जामताड़ा : स्थानीय मां चंचला मंदिर परिसर से रविवार को नव जीवन इंटर नेशनल ट्रस्ट की आेर से बालग्राम संदेश यात्रा की शुरुआत एसपी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की. इसके माध्यम से बाल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करना है. जागरूकता रैली मां चंचला मंदिर, बाजार रोड, टावर चौक होते हुए पुन: मां चंचला मंदिर पहुंची. इसमे संत एंथोनी स्कूल के सहित अन्य स्कूल के बच्चे शामिल हुए थे. रैली के दौरान बच्चों बाल मजदूरी बंद करो, भ्रूण हत्या बंद करो, बाल व्यपार बंद करो आदि नारे लगाये और स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लिये थे. एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज बाल मजदूरी, बंधुआ मजदूरी, बाल शोषण, भ्रूण हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं. इसे खत्म करने की जरूरत है.
इसके लिए हम सभी को मिल कर संकल्प लेने की जरूरत है. कहा कि आप लोगों के आस पास ऐसा काम होता है तो वह बाल संरक्षण के खिलाफ है. उसकी जानकारी नजदीकी थाना को दें. पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि नव जीवन इंटर नेशनल ट्रस्ट का कार्यक्रम सराहनीय है. संस्था की अध्यक्ष बबीता झा ने बताया कि नोबोल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के दिशा निर्देश पर बाल ग्राम संदेश यात्रा के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी है.
इसके बाद बाल ग्राम रथ निकाला जायेगा. रथ के मायध्म से लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसी समस्याओं की समाप्ति के लिए कई कदम उठाये गये हैं, परंतु अब बाल संरक्षण की ओर ध्यान देने की जरूरत है. कहा : आज जिन हाथों में कलम होनी चाहिये. उन हाथों में कटाेरी थमा दिया जाता है. अक्सर ट्रेन, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर बच्चे भिख मांग रहे है. उन्हीं बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होगा. इस अवसर पर मनीष नारनोलिया, गीता देवी, विक्की नारनोलिया, रवींद्र कुमार झा, योगेश कुमार आदि थे.
बाल संरक्षण को लेकर बच्चों ने लोगों को किया जागरूक
यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसपी मनोज कुमार सिंह व जागरूकता रैली में शामिल बच्चे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें