मिहिजाम व करमाटांड में कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
आरएसएस का पद संचरण
मिहिजाम व करमाटांड में कार्यक्रम आयोजित विद्यासागर : मिहिजाम. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की चित्तरंजन शाखा की आरे से रविवार को पद संचलन कार्यक्रम आयोजन किया गया. रेलनगरी के एरिया छह स्थित दक्षिण पश्चिम दूर्गा पूजा मंडप से आरंभ हुए पद संचालन में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए. पद संचलान एरिया छह […]
विद्यासागर : मिहिजाम. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की चित्तरंजन शाखा की आरे से रविवार को पद संचलन कार्यक्रम आयोजन किया गया. रेलनगरी के एरिया छह स्थित दक्षिण पश्चिम दूर्गा पूजा मंडप से आरंभ हुए पद संचालन में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए. पद संचलान एरिया छह से आरंभ होकर एरिया पांच एरिया चार इलाके का भ्रमण कर वापस पूजा पंडाल तक पहुंचा. पद संचालन में घोष वाहिनी, तलवार वाहिनी, दंडवाहिनी के अलावा साधारण वाहिनी के सदस्य शामिल हुए थे. पद संचालन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डाॅ केशव बलीराम हेडगवार गोलवरकर की झांकी भी रखी गयी थी.
मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार के अलावा पठानकोट, उरी हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की शहादत को याद कर उन्हेंं श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की आसनसोल शाखा के तत्वाधान में आयोजित पद संचालन में दक्षिण बंगाल के विभाग प्रमुख विपल्व राय,
आसनसोल, कटवा एवं वर्द्धवान जिला के विभाग प्रमुख कमल वैद्य, चित्तरंजन नगर कमेटी के आलोक झा के अलावा काफी संख्या मे स्वयं सेवक शामिल हुए.
पद संचरण में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement