22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध चुने गये छह पदों के उम्मीदवार

छात्र संघ चुनाव . जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज ने जारी की प्रत्याशियों की सूची मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में रविवार को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. छह पदों पर होनेवा ले चुनाव में सभी उम्मीदवार र्निविरोध चुन लिकये गये हैं. छात्र संघ के कुल छह पदों के […]

छात्र संघ चुनाव . जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में रविवार को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. छह पदों पर होनेवा ले चुनाव में सभी उम्मीदवार र्निविरोध चुन लिकये गये हैं. छात्र संघ के कुल छह पदों के लिए छह लोगों ने ही अपना नामांकन दाखिल किया था. इसलिए अब मतदान की प्रकिया होने की संभावना समाप्त हो गयी है. केवल विधिवत घोषणा की प्रकिया ही शेष रह गयी है. सूची प्रकाशन को लेकर काफी संख्या मे छा़त्र-छात्राएं काॅलेज पहुचे थे.
सूची में नाम जानने के बाद प्रत्याशियों को फुल माला पहनाकर छात्रों ने बधाई दी तथा विक्टर चिह्न प्रर्दशित कर जीत की खुशी का इजहार कर मिठाईयां बांटी. सभी प्रत्याशी अखिल भारतीय विद्वार्थी परिषद से के हैं. मौके पर परिषद के विकास ठाकुर मुकेश कुमार, अजय कुमार, बीट्टू कुमार, सत्यम राजबीर पटेल सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद थे. 16 सितंबर को चुनाव में उतरे प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की संविक्षा की गयी थी. कालेज कार्यालय मे चुनाव अघिकारी प्रो शम्भू सिंह द्वारा प्रत्याशियों की जारी सूची में बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए रवि कुमार मिस्त्री उपाध्यक्ष पद के लिए सुरज मिस्त्री सचिव पद के लिए धीरज भारती उपसचिव पद के लिए मुकेश कुमार महतो संयक्त सचिव पद के लिए दामिनी कुमारी तथा विश्वविधालय प्रतिनिधि के लिए निखिल कुमार शर्मा ने अपना प्रपत्र दाखिल किया था.
सभी के प्रपत्र सही पाये गये हैं. निर्धिरित तिथि पर चुनाव होगा. काॅलेज के प्राचार्य सह छात्र संघ के संरक्षक प्रो कृष्ण मोहन साह ने बताया कि छात्र चुनाव के प्रत्याशियों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा का सौपा गया है तथा इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल अधिकारी जामताड़ा एवं थाना प्रभारी मिहिजाम को भेज दिया गया.
उन्होंने चुनाव कार्य संचालन के लिए काॅलेज कमिर्यों तथा तथा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रो कुंदन सिन्हा उपचुनाव अघिकारी राकेश रंजन मौजूद थे.
घोषणा होने के पहले ही प्रत्याशियों को माला पहनाकर दी बधाई
सूची जारी होने के बाद निर्विरोध जीत का जश्न मनाते अभाविप कार्यकर्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें