10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक फेल होने का बहाना बनाने का आरोप

उप डाकघर में तीन माह से लेन-देन बंद पैसे की निकासी नहीं होने पर गुरुवार को आक्रोशित हो गये खाताधारी पैसे की निकासी नहीं होने पर बैरंग लौट जाते हैं लाभुक, परेशानी कुंडहित : कुंडहित उप डाकघर में तीन माह से लेन-देन बंद है. इस कारण खाताधारियों ने गुरुवार को गुस्से का इजहार किया है […]

उप डाकघर में तीन माह से लेन-देन बंद

पैसे की निकासी नहीं होने पर गुरुवार को आक्रोशित हो गये खाताधारी
पैसे की निकासी नहीं होने पर बैरंग लौट जाते हैं लाभुक, परेशानी
कुंडहित : कुंडहित उप डाकघर में तीन माह से लेन-देन बंद है. इस कारण खाताधारियों ने गुरुवार को गुस्से का इजहार किया है . पोस्टल कर्मियों द्वारा डाकघर में लिंक फेल होने का बहाना बना कर खाता धारियों को घूमाया जा रहा है. किसी की बेटी की शादी है तो कोई बीमार है, लेकिन डाकघर से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है. ऐसे में खाताधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वरीय अधिकारियों का भी इसमें ध्यान नहीं है. खाताधारी जोसना बागती ने कहा कि उनकी बेटी की शादी है. वह दो महीने से रुपये निकासी के लिए आ रही है और रुपये नहीं मिल रहा है. कहा जा रहा है कि लिंक फेल है.
वहीं खाताधारी निमाई चंद्र घोष ने कहा कि घर के कई सदस्य बीमार हैं. लेकिन पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं. डाकघर आकर बैरंग लौट रहे हैं. इस संबंध में वरीय अधिकारी पोस्टल निरीक्षक का फोन से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला. जिप सदस्य भजहरि मंडल ने कहा कि वे जिला की बैठक में इस बात को प्रमुखता से उठायेंगे. कुंडहित उप डाकघर में हमेशा से लिंक फेल रहने की शिकायत सुनी जाती है.मौके पर खाताधारी रुपा बागती, संध्या मंडल, सारथी गोरांई, टुम्पा बागती, सदानंद गोरांई, सुबोध हजारी, अनुप माजी सहित अन्य
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें