जामताड़ा : आजसू महिला मोरचा सम्मेलन में महिला मोरचा के जिला अध्यक्ष चयन मनमानी ढंग से करने का आरोप पूर्व महिला मोरचा जिला अध्यक्ष पूर्णिमा धर ने लगाया है. उनके नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने चुनाव का बहिष्कार किया. पूणिर्मा धर ने कहा कि प्रमंडलीय प्रभारी जोबारानी पाल पार्टी की नीति सिद्धांत के खिलाफ मनमानी तरीके से महिला जिला अध्यक्ष सिंकी राव को चयन किया है, जो कभी पार्टी के सदस्य तक नहीं रही है.
ऐसी महिला को महिला जिला अध्यक्ष बनाने का कहां तक औचित्य है. महिला जिला अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के किसी भी सदस्य से परामर्श नहीं लिया गया. जोबारानी के इस निर्णय के खिलाफ पार्टी सुप्रीमो को सभी बातों से अवगत कराया जायेगा. विरोध करने में प्रखंड बीस सदस्य पितांबर सिंह, रंजीत लायक, जिला प्रभारी हाकिम मुर्मू, विकास मंडल, परिमल भंडारी, रफीक अंसारी, मालती मांझी, रिमा सरकार, सुदरी टुडू, सरोजनी हांसदा सहित सैकड़ो महिलायें शामिल थी.